एक लाख टन चना, मसूर दाल का आयात करेगी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

दालों के दाम ऊंचे रहने के बीच सरकार ने घरेलू बाजार में इनकी आपूर्ति बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए आगे और एक लाख टन चना और मसूर दाल का आयात करने का फैसला किया है। इस बारे में फैसला उपभोक्ता मामले सचिव हेम पांडे की अगुवाई वाली अंतर मंत्रालयीय समिति ने लिया है। समिति की बैठक में कृषि, खाद्य, वाणिज्य एवं वित्त मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

 

इस बैठक में सरकारी व्यापार कंपनी एमएमटीसी और सहकारिता संस्था नाफेड के अधिकारीगण भी मौजूद थे। खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, 'सरकार ने दालों का बफर स्टॉक को बढ़ाने के लिए आगे और 20,000 टन चना और 80,000 टन मसूर आयात का फैसला किया है।' वक्तव्य में कहा गया है कि राज्यों द्वारा समय पर पर्याप्त मात्रा में दालों का उठान नहीं किये जाने पर उपयुक्त समय में प्रभावी बाजार हस्तक्षेप के लिए बफर स्टॉक से दलहन जारी करने की वैकल्पिक प्रणाली के बारे में भी बैठक में विचार किया गया। बैठक में पाया गया कि हाल के सप्ताहों में दलहन कीमतों में गिरावट का रख बना है तथा दलहन की अधिक बुवाई के मद्देनजर आने वाले दिनों में इनके दाम में और गिरावट की उम्मीद है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी