खेल सचिव रवि मित्तल ने कहा, सरकार जनवरी में लांच करेगी फिटनेस एप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

नयी दिल्ली। खेल सचिव रवि मित्तल ने शनिवार को कहा कि सरकार अगले साल जनवरी में एक ऐसा ऐप लाने की योजना बना रही है जिससे लोगों को अपने फिटनेस स्तर को जांचने और सुधार करने में मदद मिलेगी। मित्तल ने ‘एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन’ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘हम अगले साल एक फिट इंडिया एप लाने की योजना बना रहे हैं, यह किसी अन्य स्वास्थ्य एप की तरह ही होगा लेकिन मुख्य चीज होगी कि इसमें हर कोई अपनी फिटनेस का आकलन कर पायेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जनवरी में किसी समय इस एप को लांच करेंगे। मैं इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों से अनुरोध करूंगा कि वे इस एप पर आयें और अपनी फिटनेस चेक करें। अगर आप प्रत्येक महीने अपनी फिटनेस की जांच करोगे तो इससे आपकी फिटनेस सुधरेगी। ’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को मिलेगी ‘ए’ श्रेणी के खिलाड़ियों के समान मैच फीस

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में दुनिया के शीर्ष धावक भाग लेंगे जिसमें गत चैम्पियन इथोपिया के एंडामलाक बेलिहू और सेहे गेमेचू शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान आयोजित होने वाली यह भारत की पहली वैश्विक खेल प्रतियोगिता होगी। मित्तल ने प्रतियोगिता को शुभकामनायें देते हुए कहा, ‘‘इस तरह की प्रतियोगितायें हमें यह समझने में मदद करेंगी कि चीजें धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं, अगर हमें ओलंपिक में पदक जीतने हैं तो हमें खुद को बदलना होगा, कोविड-19 के लिये हम कितने लंबे समय तक खुद को रोक सकते हैं। इसलिये इस तरह की प्रतियोगितायें हमारे दिमाग को मजबूत करने में मदद करेंगी। ’’ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, ‘‘भारत में यह पहली प्रतियोगिता हो रही है। खिलाड़ी अच्छा करने को बेताब हैं क्योंकि वे सिर्फ ट्रेनिंग नहीं करते रह सकते, उन्हें प्रतिस्पर्धा भी करनी होती है। इसलिये यह शुरूआत होगी।

प्रमुख खबरें

Assam Police ने नगांव में जब्त की 3.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक गिरफ्तार

UP के इन जिलों में हुई भीषण सर्दी, ठिठुरने को मजबूर हुए लोग, DM ने स्कूल बंद करने का देना पड़ा आदेश

सुमित नागल ने फिर राष्ट्रीय टीम में खेलने से किया इनकार, मुकुंद डेविस कप टीम में लौटे

Yes Milord Yearly Review: इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से लेकर बिलकिस बानो केस और बुलडोजर एक्शन तक, 2024 के 10 चर्चित फैसले