सरकारी प्रतिभूति, विदेशी मुद्रा बाजार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को खुले रहेंगे: RBI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2023

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान में कहा कि सरकारी प्रतिभूति और विदेशी मुद्रा बाजार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को खुले रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत 29 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पहले घोषित 28 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया था।

आरबीआई ने कहा, ‘‘वित्तीय बाजारों के सुचारू संचालन और लेन-देन के गैर-विघटनकारी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से तिमाही/छमाही के अंत को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार 28 सितंबर 2023 के अलावा 29 सितंबर 2023 को भी खुले रहेंगे।’’

बयान के अनुसार, बुधवार (27 सितंबर) को आयोजित भारत सरकार के ट्रेजरी बिलों की नीलामी का निपटान 29 सितंबर को होगा। 29 सितंबर को निर्धारित भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी अब 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका निपटान 29 सितंबर को होगा। सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए हामीदारी नीलामी भी 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी