नयी दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सरकार से सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की अपील की है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे को एक पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि मनोरंजन के लिए जिन पशुओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, वे ‘अपाहिज हो रहे हैं और भूख से मर रहे हैं।’ इसके अलावा उनको अप्राकृतिक कार्यों के लिए बाध्य किया जाता है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एनिमल प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन (एफआईएपीओ) के एक अभियान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘एंड सर्कस सफरिंग’ अभियान के प्रति समर्थन का इजहार करती हूं, जिसने मनोरंजन के क्रूर प्रारूप से सर्कस में काम करने वाले हजारों जानवरों को छुड़ाया है। मैं आपसे इस उद्योग में जानवरों पर होने वाली सार्वभौमिक अत्याचार पर विचार करने और सर्कस में सभी तरह के जानवरों के इस्तेमाल पर पूर्ण और तत्काल प्रतिबंध लगाने का आग्रह करती हूं।''