ओसीआई कार्ड संबंधी खामियां दूर करे भारत सरकार : भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2019

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी लोगों को अमेरिका से भारत की यात्रा में हवाईअड्डों पर आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक जानेमाने भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता ने कहा है कि ओसीआई कार्ड को ‘बहुउद्देश्यीय जीवनपर्यंत वीजा’ के तौर पर लेना बंद करना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से ओसीआई कार्ड संबंधी खामियों को दूर करने का अनुरोध भी किया। दरअसल ओसीआई कार्ड के प्रावधानों के मुताबिक 20 वर्ष से कम आयु और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाने के साथ ही हर बार अपने ओसीआई कार्ड का नवीनीकरण भी करवाना होता है। 

इसे भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान काली-सूची में गया तो देश पाई-पाई को हो जाएगा मोहताज

नवीनीकरण करवाने संबंधी प्रावधान कई वर्षों से हैं लेकिन भारतीय गृह मंत्रालय के निर्देशों पर भारत तक वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इसे अब सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में इस प्रावधान में 30 जून 2020 तक की ढील दी गई थी लेकिन संबद्ध ओसीआई कार्ड धारकों से कहा जा रहा है कि भारत यात्रा के वक्त वह अपने पुराने पासपोर्ट अपने साथ रखें जिनमें ओसीआई कार्ड की संख्या अंकित हो। हालांकि कई कार्ड धारकों को इन नए नियमों की जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान काली-सूची में गया तो देश पाई-पाई को हो जाएगा मोहताज

अमेरिका में जयपुर फुट के प्रमुख एवं सामुदायिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ओसीआई कार्ड एक बहुउद्देश्यीय जीवनपर्यंत वीजा नहीं है जैसा कि सरकार द्वारा बताया जा रहा है। इस भ्रम को दूर करने के लिए यह जरूरी है कि सरकार तुरंत ही यह स्पष्ट करे और इस संबंध में खामियों को दूर करे।’’ उन्होंने कहा कि कई ओसीआई कार्ड धारकों का कहना है कि अगर यह जीवनपर्यंत वीजा है तो हर बार पासपोर्ट के नवीनीकरण पर उन्हें इस कार्ड का भाी नवीनीकरण क्यों करवाना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने दिशा-निर्देशों के मद्देनजर ओसीआई कार्ड की वैधता के संबंध में नियमों का व्यापक प्रचार किया है।’’

 

भंडारी बीते कई वर्षों से ओसीआई कार्ड के मुद्दे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने भारत की सरकार से अनुरोध किया कि वह ओसीआई कार्ड में बदलाव करे ताकि सोच और सच्चाई में कोई अंतर न रहे। उन्होंने कहा कि ओसीआई कार्ड पर अंकित निर्देशों में बदलाव करने की जरूरत है। भंडारी ने कहा, ‘‘ओसीआई कार्ड पर अंकित है कि यह वीजा जीवनपर्यंत है। सरकार इसे हटा सकती है क्योंकि जैसा कि बताया गया है उक्त मामलों में इस कार्ड का नवीनीकरण करवाना होता है।’’

 

उन्होंने कहा कि यह कार्ड बहुउद्देशीय जीवनपर्यंत वीजा नहीं देता है क्योंकि पर्वतारोहण, शोध, मिशनरी कार्य और पत्रकारिता जैसे कामों के लिए कार्ड धारकों को सरकार से विशेष अनुमति लेनी होती है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 25 भारतीय अमेरिकी लोगों को अमेरिका के विभिन्न हवाईअड्डों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि कई एयरलाइनों ने उन यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने से मना कर दिया जिनके पास उनके पुराने पासपोर्ट नहीं थे जिन पर ओसीआई कार्ड का नंबर हो। न्यूयॉर्क में एयर इंडिया ने कुछ भारतीय-अमेरिकी लोगों को 24-25 दिसंबर को विमान में चढ़ने की अनुमति भारतीय राजनयिकों की दखल के बाद ही दी।

प्रमुख खबरें

संविधान निर्माता अम्बेडकर के अपमान पर मचे सियासी तूफान के पूंजीवादी एजेंडे को ऐसे समझिए

बिहार के मुजफ्फरपुर में 134 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

संसद की गरिमा का दांव पर लगना चिन्ताजनक

लीबिया में भारतीय कामगारों के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं: विदेश मंत्रालय