प्रियंका का आरोप, कृषि कानूनों पर किसानों का दर्द नहीं सुन रही है सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार किसानों का दर्द नहीं सुन रही तथा उत्तर प्रदेश में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से बहुत कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब एमसएपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तो क्या स्थिति होगी? कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार किसानों का हक मारने वाले विधेयकों पर सरकारी खाट सम्मेलन तो कर रही है लेकिन किसानों का दर्द नहीं सुन रही। उप्र में लगभग सभी जगहों पर किसान अपना धान 1868 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी से 800 रुपये कम 1000-1100 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ऐसा तब है, जब एमएसपी की गारंटी है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखे पत्र, जवाब में बीजेपी बोली- आपकी औकात नहीं है उनसे...

वे थूकेंगे और...महाकुंभ में नहीं मुस्लिमों की एंट्री..संतों का बड़ा ऐलान

Bangladesh में चुनाव लड़ेगी शेख हसीना की पार्टी? चुनाव आयोग ने दिया बड़ा बयान

Tuition Teacher ने क्या किया ऐसा? कोर्ट ने सुना दी 111 साल के कठोर कारावास की सजा