By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2019
नयी दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में कारोबारी राजीव सक्सेना को दुबई से भारत लाए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी ‘नाकामियां’ छिपाने के लिए दुष्प्रचार कर रही है, जबकि इस मामले से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है।
अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर भाजपा के हमले के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस का किसी तरह से कोई संबंध नहीं है। मोदी जी भूल जाते हैं कि जो पाबंदियां हमने लगाई थीं, उनको हटाने का काम उनकी सरकार ने किया है। इस कंपनी को कांग्रेस की सरकार ने काली सूची में डाल दिया। लेकिन इस सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया में शामिल किया।’’
यह भी पढ़ें: गरीबों को आरक्षण का फैसला ऐतिहासिक, नौजवानों के साथ हुआ न्याय: कोविंद
उन्होंने कहा, ‘‘कहीं भी कोई बिचौलिया हो, उस पर कार्रवाई हो। लेकिन फर्जी दावों से कुछ नहीं होने वाला है। सरकार दुष्प्रचार कर रही है ताकि वह अपनी नाकामियां छिपा सके।’’ दरअसल, अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धनशोधन मामले में सक्सेना को दुबई में अधिकारियों ने बुधवार की सुबह पकड़ा था और शाम में उसे भारत भेज दिया। दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को सक्सेना की चार दिन की हिरासत में भेज दिया।