By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2018
चंडीगढ़। वरिष्ठ अधिवक्ता और कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने शनिवार को आरोप लगाया कि अरबों डॉलर के राफेल सौदे की जांच करने से रोकने के लिए केन्द्र ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा है। उन्होंने केन्द्रीय सतर्कता आयोग को वर्मा के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच दो सप्ताह में पूरा करने का निर्देश देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया।
भूषण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने रातों-रात वर्मा को हटा दिया क्योंकि वह चिंतित थी कि वह राफेल मामले में जांच का आदेश दे देंगे। भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी के साथ मिलकर भूषण ने राफेल सौदे में गड़बड़ियों की लिखित शिकायत सीबीआई से कहा है।