By अंकित सिंह | Aug 20, 2021
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों को अपनी तरफ खींचने की लगातार कोशिश में है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाएगा। जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने इस ऐलान के साथ नौजवानों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को तीन परीक्षा तक तक भत्ता दिया जाएगा तो वही संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था भी सरकार करेगी।
योगी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने एक निधि का गठन किया है। सरकार के स्तर पर तीन हजार करोड़ रुपये की एक निधि प्रारंभ हो रही है जिसमें एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्नातक, परास्नातक और तकनीकी डिप्लोमा करने वाले नौजवानों को हम इस योजना के साथ जोड़ेंगे और उसकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए युवाओं को परीक्षा भत्ता देने पर विचार कर रही है।