फार्मा कंपनियों पर सरकार का शिकंजा, दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 के लाइसेंस रद्द

By अभिनय आकाश | Mar 28, 2023

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि नकली या दूषित दवाएं बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर सरकार की कार्रवाई में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस खोने की आशंका है। दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। कम से कम 76 फार्मा कंपनियों का निरीक्षण किया गया है। राज्य और केंद्रीय दवा नियामक 20 राज्यों में संयुक्त निरीक्षण भी कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 70 कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45, मध्य प्रदेश की 23 कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों पर नकली दवाओं के निर्माण के आरोप लगे थे। बीते दिनों ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से दवाओं के मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी नोटिस भेजा गया था। दोनों पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के उल्लंघन का आरोप लगाया था। ऐसे नोटिस अमेजन और फिल्पकार्ट समेत 20 कंपनियों को भेजा गया था। 


प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े

सोनिया गांधी के CWC की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं, प्रियंका गांधी को लेकर भी संशय, जानें कारण