बूस्टर डोज को लेकर सरकार ने बदले नियम, अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे वैक्सीन

By अंकित सिंह | Jul 06, 2022

देश में अभी भी कोरोना महामारी जारी है। भले ही 2020 और 2021 की तुलना में मामलों में लगातार कमी आई है। बावजूद इसके अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच देश में अभी भी कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ बूस्टर डोज भी अब लगाई जा रही है। इन सबके बीच बूस्टर डोज को लेकर सरकार ने नियम में बदलाव किए हैं। बूस्टर डोज अब 9 महीने की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे। इसका मतलब साफ है कि कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोस लेने के 6 महीने बाद यानी कि 26 हफ्ते के बाद आप बूस्टर डोज भी लगा सकेंगे। पहले इसकी अवधि 9 महीने की थी।


सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद ही बूस्टर डोज दी जाएगी। भारत में कोविड-19 के 16,159 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,35,47,809 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,212 पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कारण 28 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,270 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत