Monsoon Session Of Parliament | संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

By रेनू तिवारी | Jul 19, 2023

संसद का मानसून सत्र शुरू होने में बस एक दिन का ही समय बाकी है। इससे पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह सत्र की शुरुआत की पूर्वसंध्या पर एक पारंपरिक मिलन समारोह है, जिसमें वरिष्ठ सरकारी मंत्रियों की मौजूदगी वाली बैठक में विभिन्न दल अपने मुद्दे रखते हैं। ऐसी कई बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत

 

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई  सर्वदलीय बैठक

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मंगलवार को बुलाई गई ऐसी ही सर्वदलीय बैठक कई दलों के नेताओं की अनुपलब्धता के कारण टाल दी गई है। जहां विपक्षी दल बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो घुसपैठियों को मार गिराया

 

राजनाथ सिंह पहले ही कर चुके हैं कुछ मंत्रियों के संग बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल समेत अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की। गोयल जहां राज्यसभा में सदन के नेता हैं, वहीं जोशी संसदीय कार्य मंत्री हैं। सूत्रों ने कहा कि यह सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के संबंध में था क्योंकि उन्होंने अपने दृष्टिकोण को अंतिम रूप दिया था। भाजपा नेताओं की अलग-अलग बैठकें और उसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के नेताओं की अलग-अलग बैठकें भी बुधवार को होंगी क्योंकि सत्तारूढ़ गुट सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगा।

 

संसद सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद 

इस साल विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा और विपक्षी पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं, ऐसे में संसद सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है।


कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दों के अलावा मणिपुर संकट पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पिछला सत्र भी लगातार विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन की भेंट चढ़ गया था।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा