By प्रणव तिवारी | May 22, 2021
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण महामारी को शत प्रतिशत नियंत्रण करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बनाए गए निगरानी समितियों अपने अपने ग्राम सभा व वार्डो में सही तरीके से उपने दायित्वों का निर्वहन कराने के लिए सदर तहसील ने समस्त कानूनगो व लेखपाल को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी समितियों की निगरानी करने के लिए लगाया गया है कि वह निगरानी समितियां अपने अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करते हुए कार्य करें जिससे बाहर से आने वाले प्रवासियों की निगरानी कर संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का अनुपालन कर सकें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसील सभागार में सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में समस्त कानूनगो लेखपाल सहित न्यायिक तहसीलदार सुनीता गुप्ता नायब तहसीलदार नगर राधेश्याम गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे कोरोना महामारी को शत-प्रतिशत गोरखपुर में खत्म किया जा सके शदर तहसील प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिये हैं, जिसके तहत निगरानी समितियों को प्रभावी तरीके से काम पर लगाया गया है जिसका निगरानी समय-समय पर अधिकारी करते रहेंगे उसके साथ ही सदर तहसील के समस्त कानूनों व लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी समितियों की निगरानी करते रहेंगे सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित ने समस्त लेखपालों कानूनों से कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण रोकने में निगरानी समिति का सहयोग करते हुये आप सभी की महती भूमिका है, आप अपने दायित्वों का संवेदनशील होकर निर्वहन करें। जिस तरह से पिछले साल कोविड-19 प्रसार को रोकने में निगरानी समितियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई थी इस वर्ष भी इतनी तत्परता से कार्य करें।
इस दौरान समितियों को गांव में रहने वाले अथवा बाहर से आने वाले की जानकारी लेने और यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो चेकिंग/ टेस्टिंग कराते हुए उन पर नजर रखने सदस्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन करने के निर्देश दिये गये। समिति का नेतृत्व ग्राम प्रधान द्वारा किया जाएगा अन्य सदस्य के रूप में लेखपाल एएनएम आशा आंगनवाड़ी युवक मंगल दल के सदस्य कार्य कर रहे हैं निगरानी समिति का कार्य चुनौतीपूर्ण है परंतु आपसी समझ व सहयोग से हम संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्र में फैलने से रोकने में सफल होंगे।आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव में जाकर घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच कर रही और संदिग्ध पाए जाने पर दवा वितरित कर रही है। गांव में सेनेटाइजेशन कार्य कई बार किया जा चुका है तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को भी साफ-सफाई, मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमें हमारे लेखपाल व कानूनगो अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी करते हुए निगरानी समितियों को जागरूक करते रहें जिससे निगरानी समितियां अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन कर सकें।
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस के आतंक के बीच भी भाजपा सरकार सच को पूरी तरह नकारने, जनता में भ्रम फैलाने और झूठी वाहवाही लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। शहर से गांव तक चिकित्सा व्यवस्था बर्बाद कर आंकड़ों और जुबानी दावों के साथ कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस और टीकाकरण सभी क्षेत्रों में हवाई कन्ट्रोल हो चुका है जबकि शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर बदइंतजामी का ताला पड़ा हुआ है। दवा, इलाज के लिए हाहाकार मचा है।कागजों पर इलाज, जमीन पर बेइलाज यही नियति हो गयी है कोरोना और ब्लैक फंगस के इलाज में अव्यवस्थाएं छुपाए नहीं छुप रही हैं। अभी भी रोज मौते हो रहीं हैं। दवा, इंजेक्शन, समय से इलाज के अभाव के साथ इनकी कालाबाजारी पर सरकार रोक नहीं लगा पायी।
कोरोना महामारी का अगला दौर और ज्यादा संघातक होने और बच्चों तक इसके फैलने से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का भी भाजपा सरकार ने मजाक बना दिया है। टीकाकरण की नीति की अस्पष्टता, पंजीकरण में बाधाएं, फिर सेंटरों पर टीका नहीं होने की दुर्व्यवस्था से जनता परेशान है। सरकारी व्यवस्था में जो कमियां उजागर हो रही है, उनके प्रति सकारात्मक रुख अपनाए।अपने झूठ पर पर्दा डालने की उसकी रीति नीति से बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी है। आज भी सैकड़ों लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं। न दवा, न बेड, न टेस्ट, न वैक्सीन भाजपा के कारण यही नियति है। गांवों में लोग बुखार में तप रहे हैं। जनता अब भाजपा को हटाने के इंतजार में है।
गोरखपुर। दक्षिणांचल मांगे कोविड अस्पताल की मुहिम को टीम मदद तथा उसके संयोजकों ने बखूबी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फैलाया जिसका नतीजा यह हुआ कि बड़हलगंज ही नहीं आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस मुहिम को अमलीजामा पहचाने हेतु पोस्ट करना शुरू कर दिया इस क्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बड़हलगंज तथा आसपास के युवा साथी तथा इन सभी युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री तथा पूर्व चिल्लू पार विधायक राजेश त्रिपाठी जी ने।
उनके मार्गदर्शन में टीम मदद और उसकी टीम पूरी तन्मयता से कोविड अस्पताल की मांग की आवाज बढ़ा दी और उठाती चली गई इन सभी के बीच हर खबर पर खरी उतरने वाली और सबसे पहले सटीक खबर देने वाली प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम भी पहुंची बड़हलगंज तथा जायजा लिया दक्षिणांचल मांगे कोविड अस्पताल की मुहिम के बारे में प्रभा साक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम बड़हलगंज में जमीनी स्तर पर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर वहां के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया तथा वहां के प्रशासनिक अधिकारी से बात की जहां 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाना था जहां पता चला कि कागजी तौर पर कोई आदेश नहीं है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना यहाँ लगा हुआ है प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने खास बातचीत की टीम मदद के संयोजक प्रणव द्विवेदी शुभम से तथा टीम मदद को नई राह दिखाने वाले तथा टीम मदद के मार्गदर्शक राजेश त्रिपाठी जी से राजेश त्रिपाठी जी ने प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मीडिया बंधुओं की तन्मयता के वजह से ही इस अस्पताल को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज ने स्वीकृति प्रदान दी गयी है।
प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की खबर के फलस्वरूप 26 मई से शुरू हो जाएगा कोविड अस्पताल का कार्यभार पूर्व राज्य मंत्री ने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लगाए जाने तथा मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।