गोरखपुर। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या के जमीन हस्तानांतरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर सीएम का पुतला दहन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि श्रीराम मंदिर जमीन हस्तानांतरण के नाम पर करोंड़ो का घोटाला करना देश के तमाम राम भक्तों की आस्था के साथ विश्वासघात है। धर्म के नाम पर धंधा करने वालों को आने वाले चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। कांग्रेसियों ने कहा कि नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक, प्रदेश महासचिव बादल चतुर्वेदी, शहर अध्यक्ष आदिअंश गांधी, योगेश प्रताप सिंह, विख्यात भट्ट, आदित्य शुक्ला, आशुतोष श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, अखिलेश्वर द्विवेदी, रोहन यादव, अविनाश साहनी, राहुल गुप्ता, मंदीप, सुनील निषाद, शशांक पाल, सीपी राय, गुलाब साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।