नगर निगम ने लगातार चलाया सफाई अभियान, सेनेटाइजेशन कार्य भी जारी

By प्रणव तिवारी | Jul 02, 2021

गोरखपुर। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे नाला सफाई अभियान में जोन नं0-1 महादेव झारखण्डी रोड, गिरधरगंज एवं विशेष सफाई अभियान छोटेकाजीपुर, महेवा वार्ड, जोन नं0-2 महादेव झारखण्डी टु0-1 रोड का नाला जोन नं0-3 गिरधरगंज महादेव झारखण्डी रोड का नाला एवं झुगिंया, मानबेला वार्ड एवं विशेष सफाई अभियान चर्च रोड, बशारतपुर एवं आवास विकास कालोनी पूर्वी, घोषीपुरवा जोन नं0-4 महादेव झारखण्डी रोड गिरधरगंज का नाला एवं विशेष सफाई अभियान जनप्रतिनिधि आवास व माधवधाम सरस्वती स्कूल के आस-पास, रात्रिकालीन सफाई अभियान में नार्मल टैक्सी स्टैण्ड रोड का नाला एवं हरिहर प्रसाद दूबे मार्ग बेतियाहाता का नाला आदि सफाई का कार्य कराया गया। नाला सफाई के साथ-साथ तत्काल सिल्ट का भी निस्तारण कराया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: डॉक्टर डे पर जगत नारायन त्रिपाठी स्मृति सम्मान पत्र देकर डॉक्टरों को किया गया सम्मानित 

सेनेटाइजेशन:

महानगर में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है। पुर्दिलपुर, धर्मशाला बाजार, मेडिकल कालेज, जंगल तुलसीराम पूर्वी, जनप्रिय विहार कालोनी एवं रामजानकी नगर वार्ड आदि स्थलो पर सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

रात्रिकालीन सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य:

महानगर में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। रात्रिकालीन सेनेटाइजेशन बेतियाहाता, अलीनगर, दीवान बाजार, काली मंदिर, कृष्णा नगर एवं हुमायूपुर उत्तरी वार्ड में सेनेटाइजेशन एवं रात्रिकालीन फागिंग का कार्य रायगंज, अलहदादपुर, जिलाधिकारी आवास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास, मण्डलायुक्त महोदय के आवास, कृष्णा नगर, लोहिया नगर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर एवं विकास नगर कालोनी वार्ड आदि वार्डो में फागिंग का कार्य कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर स्‍टेट बैंक के कर्मचारियों ने मनाया 66वां स्‍थापना दिवस 

निरीक्षण:

कल दिनांक 01.07.2021 को नगर आयुक्त द्वारा वार्ड सं0-21 बेतियाहाता में दस्तक अभियान के तहत मलिन बस्ती में कराये जा रहे छिड़काव, सेनेटाइजेशन एवं सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया, जिसमें मलिन बस्ती में स्थापित शौचालय के निरीक्षण में काफी गंदगी पायी गई तथा शौचालय भी क्षतिग्रस्त पाया गया। जिसे ठीक मरम्मत कराने एवं साफ-सफाई कराने हेतु अवर अभियन्ता नर्वदेश्वर पाण्डेय को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त इलाहीबाग में इलाहीबाग पुलिया का निरीक्षण किया गया, जहां पर रिटेनिंग वाल टूटी हुई है, जिसे ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इलाहीबाग में ही स्थापित सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण में शौचालय की स्थिति ठीक नहीं थी, जिसे सुलभ इंटरनेशनल द्वारा देखा जाता है। जिसे ठीक कराने हेतु संचालक को निर्देशित किया गया तथा सुलभ शौचालय जिस प्रकार से निर्मित है, काफी गन्दगी पायी गई। जिसे साफ-सफाई कराने हेतु संचालक को निर्देशित किया गया। मौके पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक, महेशस्टेनो, ब्रजेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।

प्रमुख खबरें

Delhi excise policy: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल के सामने आई नई मुसीबत, LG ने ED को दी AAP प्रमुख के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी

निस्तेज विपक्ष देश को कब तक अंधेरों में धकेलेगा?

Lalit Modi चाहते हैं कि BCCI उनका ED जुर्माना अदा करे, कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Hardeep Singh Puri vs Shashi Tharoor | सोरोस के साथ डिनर पार्टी पर केंद्रीय मंत्री और शशि थरूर के विचार अलग-अलग | George Soros Dinner Party