इंसान और मवेशी दोनों की होगी मदद: राजेश त्रिपाठी

By प्रणव तिवारी | Sep 01, 2021

गोरखपुर। चिल्लूपार से दो बार के विधायक और पूर्व में मंत्री रहे भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने आज कोलखास, रामनगर, पटना, दिस्तवलिया, बगहा, पौहरिया, तुर्कवलिया गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना तथा कोलखास, बगहा में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान बगहा के निवासियों ने बताया कि हमारे लिए तो योगी सरकार ने राहत सामग्री भेजी है, इसके लिए आप लोगों को धन्यवाद। मगर हमारे गाय, भैंस, बकरियों के लिए भी सरकार कुछ करे, क्योंकि सारी जमीन डूब गयी है, घरों में पानी है, मवेशियों के लिए रखे गए भूसे सब डूब गए हैं, उनके लिए चारे का संकट है ।

पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने इस समस्या पर एसडीएम और तहसीलदार गोला से मोबाइल पर तत्काल बात किया, जिस पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित इंसानों के साथ शीघ्र ही मवेशियों के लिए भी व्यवस्था करायी जायेगी ।

इस दौरान भाजपा नेता विनय कुमार पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, महामंत्री आनन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान गौरीशंकर सिंह, प्रधान सुभाष यादव, उपाध्यक्ष रामनगीना त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप