आंखों का सफल इलाज करने पर देवरिया के नेत्र सर्जनों को किया गया सम्मानित

By प्रणव तिवारी | Jul 03, 2021

देवरिया। जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात 3 नेत्र सर्जनों द्वारा गत वर्ष कोविड-19 जैस वैश्विक महामारी में कोविड नियमों का पालन करते हुए मोतियाबिन्द आपरेशन किया गया। राज्य स्तर पर देवरिया के नेत्र सर्जन डॉ. मुहम्मद इकबाल खान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर ने प्रथम स्थान, डॉ. महबुब आजम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहज द्वितीय स्थान तथा डॉ. मेजर विपिन जर्नादन राय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी जिनको जिला नेत्र सचल दल का प्रभार दिया गया है तृतिय स्थान दिया गया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर जिला चिकित्सालयों में तैनात नेत्र सर्जनो में जनपद के डॉ. प्रकाश कुमार आंठवां स्थान पाए हैं। जनपद देवरिया 10 अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने वाले जनपदों में तीसरे स्थान पर है।  


सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डा संजय चन्द्र ने इन तीनों नेत्र सर्जनों को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनायें दी हैं। इस पर डा संजय चन्द्र ने कहा कि जनपद देवरिया राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष प्रथम एवं टाप टेन में रहा है। इस समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जनपद के तीन नेत्र सर्जन ने जो स्थान हासिल किया यह भविष्य में भी बरकरार रहेगा। इस कार्यक्रम में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाना मेरा पहला प्रयास है और मुख्य चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देश में कार्य करना भी प्रारम्भ कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय ने कहा कि जनपद में अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन हेतु किसी भी प्रकार के मानव संसाधन, भौतिक एवं वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं है, यदि कहीं कोई कमी होगी तो उसे मै व्यक्तिगत प्रयास कर दूर करुंगा।  मेरा प्रथम प्रयास है कि नेत्र आपरेशन थियेटर को और सुदृढ और आधुनिकतम किया जाये। 


राजकीय क्षेत्र में एक अन्य आईओएल सेन्टर की स्थापना किया जाये तथा कार्यक्रम के प्रत्येक सूचना को आन-लाईन किया जाये इसके लिये साफ्टवेयर बनाने का कार्य प्रगति पर है। इससे शिविर कार्यक्रम  नेत्र आपरेशनों के उपलब्धि की सूचना प्रतिदिन अपडेट हो जायेगा, नेत्र परीक्षण अधिकारियों के विद्यालयों का भ्रमण या नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम हो या स्कूलों में चश्मा वितरण का कार्यक्रम हो, उनका विवरण जनपद के किसी भी नागरिक द्वारा कभी भी देखा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार