प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी की हुई गोरखपुर में बैठक, यात्रा को बनाया जाएगा ऐतिहासिक

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रणव तिवारी | Sep 15, 2021

प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी की हुई गोरखपुर में बैठक, यात्रा को बनाया जाएगा ऐतिहासिक

गोरखपुर। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में, गोरखपुर नेपाल क्लब के सभागार में आगामी प्रतिज्ञा यात्रा ‘हम वचन निभायेंगे’ की तैयारी को लेकर गोरखपुर शहर विधानसभा एवं गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के चुनाव लड़ने वाले आवेदनकर्ता, महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष एवं कांग्रेस के फ्रण्टल के अध्यक्षों के संग मिलकर रणनीति तैयार करते हुए यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु तैयारी बैठक की गयी।

इसे भी पढ़ें: ‘महिला विरोधी सोच के अगुवा’ हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: प्रियंका गांधी

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि आगामी होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा ‘हम वचन निभायेंगे’ को लेकर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने वाले सभी आवेदनकर्ता एवं महानगर के समस्त पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्षगण यात्रा तैयारी को लेकर कमर कस लें। इस यात्रा  के माध्यम से महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, लाचार कानून व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार इत्यादि के सम्बन्ध में यह यात्रा निकाला जायेगा। इस यात्रा के माध्यम से 2022 विधानसभा के चुनाव की शंखनाद की जायेगी। इस यात्रा को गोरखपुर महानगर में ऐतिहासिक यात्रा बनाया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए आने वाली इस यात्रा का स्वागत महानगर कांग्रेस कमेटी भव्य तरीके से करेगी। यह यात्रा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के हाथों को मजबूत करेगा।कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार तिवारी, रोहन पाण्डेय, अनिल दूबे, प्रमोद निषाद, अमित कुमार राव आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला