सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में वाहन चालकों व संदिग्धों की चेकिंग

By प्रणव तिवारी | Feb 05, 2022

गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा अपने मातहतों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, सकुशल चुनाव संपन्न कराने के निर्देशों  का अनुपालन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विशाल कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह के नेतृत्व में असुरन चौराहे पर शाहपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह व उनकी टीमों द्वारा संदिग्ध चार पहिया व दो पहिया वाहनों क तलाशी लिया गया।

 

जिससे चुनाव में अवैध तरीके से शराब व रुपयों का  दुरुपयोग ना हो सके और 3 मार्च को सकुशल चुनाव गोरखपुर में संपन्न हो सके। असुरम चौराहे पर आने जाने वाले हर संदिग्ध वाहनों की तलाशी गहनता से ली जा रही थी। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नजरों से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर चुरा कर जा नहीं सकता था। उनकी नजर हर संदिग्धों पर काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च अल्पाहारी विद्यार्थी पंच लक्षणम् की तरह, निगाह लगाए रहे और उनके अधीनस्थ कर्मचारी अनुपालन करते हुए हर संदिग्ध वाहन की तलाशी लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। 

 

 शाहपुर पुलिस ने असुरन चौराहे  पर संदिग्ध लोगों की तलाशी और वाहन चेकिंग अभियान को भी सख्ती से शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।  पुलिस सड़क पर आते-जाते हर संदिग्ध वाहन पर नजर जमाए हुए हैं। संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर वाहन चालक को रोककर पूछताछ कर रही है।


प्रमुख खबरें

जब सत्ता चाहिए थी तब मंदिर मंदिर करते थे, सत्ता मिल गयी तो कह रहे हैं मंदिर मत ढूँढ़ोः Swami Avimukteshwarananda

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज