Arvind Kejriwal Arrest: गोपाल राय का बयान, कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री के परिवार को किया नजरबंद, नहीं दिया जा रहा किसी से मिलने

By रितिका कमठान | Mar 22, 2024

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत गुरुवार की रात को लिया गया है। इस मामले में ईडी की टीम एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। यहां मुख्यमंत्री से दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।

 

बता दें कि देर रात मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय अपने मुख्य कार्यालय लेकर पहुंची, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। गोपाल राय ने कहा कि मैं उनके परिवार से मुलाकात करने आया हूं, मगर उनके परिवार को नजरबंद कर दिया गया है। किस कानून के तहत पार्टी के नेताओं को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए रोका जा रहा है, इसका जवाब पार्टी को देना चाहिए।

 

गोपाल राय ने की थी प्रदर्शन की अपील

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश भर में कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे इस तानाशाही के खिलाफ देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करें। हम कल सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर एकत्र होंगे और फिर भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’ राय ने कहा, ‘‘यदि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी आवाज को दबाया जा सकता है। आज से लड़ाई शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत