Google Pay के यूजर्स के लिए वरदान है ये सीक्रेट ट्रिक, आप भी उठा सकते हैं फायदा, फॉलो करें ये सिंपल से स्टेप

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 14, 2025

Google Pay के यूजर्स के लिए वरदान है ये सीक्रेट ट्रिक, आप भी उठा सकते हैं फायदा, फॉलो करें ये सिंपल से स्टेप

ऑनलाइन पेमेंट्स या डिजिटल पेमेंट्स के लिए कई लोग गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं। गूगल पे यानी गूगल पे यूजर्स को कई शानदार फीचर ऑफर करता है। ऑटोपे फीचर भी इन्हीं में से एक है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने रेकरिंग ट्रांजैक्शंस जैसे सब्सक्रिप्शन, यूटिलिटी बिल और दूसरी सर्विसेज को ऑटोमेट कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम सर्विस को यूज नहीं करते, लेकिन ऑटोपे के चलते हर महीने अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। कुछ यूजर ऑटोपे को कैंसल करना भूल जाते हैं, तो कुछ को इसका तरीका नहीं पात होगा। 


अगर आप भी गूगल पे पर रजिस्टर्ड किसी ऑटोपे को कैंसल करना चाहते हैं जिससे आपके फिजूल पैसे ना कटें तो आप भी इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। जिससे आप ऑटोपो को कैंसल कर सकेंगे। 


इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल पे को ओपन करें। 
  • फिर ऑटोपे सेटिंग्स में जाएं, जहां आपको टॉप राइट साइट में मौजूद अपने प्रोफाइल फोटो को टैप करना है। 
  • अब ऑटोपे सेलेक्ट करें और सब्सक्रिप्शन को सर्च करें। 
  • इसमें आपको आपके एक्टिव ऑटोपे सब्सक्रिप्शन की लिस्ट दिखेगी। इनमे से आप उस सब्सक्रिप्शन को सेलेक्ट करें, जिसे आप कैंसल करना चाहते हैं। 
  • सब्सक्रिप्शन को कैंसल करने के लिए कैंसिल ऑटोपे पर टैप करें। 
  • यहां आपसे कैंसल रिक्वेस्ट को कन्फर्म करने के लिए भी कहा जा सकता है। 
  • कन्फर्मेशन के लिए यूपीआई पिन एंटर करना होगा। 
  • कन्फर्मेशन के बाद कैंसलेशन रिक्वेस्ट सक्सेसफुट हो जाएगा। 


हालांकि, ऑटोपे कैंसलेशन का टाइम या इफेक्टिव डेट मर्चेंट के ऊपर निर्भर करेगा। कुछ मामलों में गूगल पे ऐप से ऑटोपे कैंसल करने के बाद भी सब्सक्रिप्शन कैंसल करने के लिए आपको मर्चेंट से कॉन्टैक्ट कनरा पड़ सकता है। अगर सब्सक्रिप्शन का पेमेंट शेड्यूल है, तो ये कैंसलेशन से पहले प्रोसेस भी हो सकता है। 


प्रमुख खबरें

मशहूर एक्टर Aman Verma की आर्थिक हालत बेहद खराब, लंबे समय से नहीं मिला काम, जादूगर बनने पर हुए मजबूर?

Tawa Kulcha Recipe: घर पर बनाना है कुलचा तो फॉलो करें ये रेसिपी, स्वाद ऐसा कि भूलेंगे नहीं आप

TMC सांसद ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से किया इनकार, जानें क्या है असली वजह

पाकिस्तान के संपर्क में थी महिला यूट्यूबर, भेज रही थी खुफिया जानकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार