By Saheen khan | Oct 31, 2021
नयी दिल्ली। कोरोना के समय से पहले से ऑनलाइ शॉपिंग यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब जैसे जैसे त्योहार करीब आ रहे हैं तो कई बड़ी शॉपिंग साइट्स ने यूजर्स को बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट दिए हुए हैं जिसको देखते हुए ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग में पहले से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसका सीधा मतलब ये भी है कि यूजर्स के लिए रिस्क भी बढ़ा है क्योंकि धीरे-धीरे ही सही लेकिन साइबर क्राइम केस में भी बढ़ोतरी हो रही है।
संयुक्त राष्ट्र आंकड़ों के अनुसार
एनबीटी खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों को देखा जाए तो, कॉविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से साइबर अपराध पहले ही 600% बढ़ गए हैं। इस सबसे बढ़ते साइबर अपराध के केस को देखते हुए Google ने ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कौन-कौन सी बाते हैं जिन्हें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए इसके लिए गूगल द्वारा दिए सुझाव अपना कर आप खुद को ऑनलाइन खरीदारी करते समय सुरक्षित रख सकते हैं।
पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें
आपको बता गें कि, पासवर्ड याद रखने और कोई भी पासवर्ड रिपीट ना हो और साथ ही यूजर्स को अपने सभी जिवाइस पर मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाने के लिए पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करना चाहिए। पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल साइन-इन करना सुविधाजनक बनाता है, खासकर छोटे मोबाइल स्क्रीन पर, हर बार पासवर्ड दर्ज करने के बजाय आपको बस एक बटन दबाना होता है।
वेरिफिकेशन सबसे जरूरी
आपको ऑनलाइन शॉपिंग से पहले इन स्टेप को फॉलो करना चाहिए। जो भी साइट 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑफर करती है हर उस साइट पर आपको इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये फीचर आपके अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा देता है क्योंकि ये आपसे पासवर्डऔर जो आपके पास है के बारे में पूछता है।
सेक्योरिटी के लिए फोन नम्बर और ईमेल आईडी
सेक्योरिटी परपज़ को देखते हुए हर किसी को एक सिक्योरिटी फोन नंबर या ईमेल आईडी सेट करनी चाहिए और उसे अपडेट रखना चाहिए ताकि बैंक और अन्य सर्विस प्रोवाइडर आपके अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत आपसे संपर्क कर सकें।
यूजर्स को देखना चाहिए सिक्योर सिंबल
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजर्स को सिक्योर सिंबल (साइट जो सुरक्षित नहीं) के बिना किसी भी पेज से कुछ भी खरीदने से पहले हमेशा दोबारा जांच कर लेनी चाहिए। अकसर लोग ये देखे बिना कि साइट सिक्योर है या नहीं खरीदारी करते हैं जिससे धोखेबाजों के लिए आपकी निजी डीटेल्स चोरी करने का अवसर बढ़ जाता है।
अलग-अलग अकाउंट का रखें यूनिक पासवर्ड
ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर्स को हर अकाउंट के लिए एक यूनिक पासवर्ड बनाना चाहिए और साथ ही इस बात को भी देखें कि हर एक पासवर्ड का अनुमान लगाना कठिन हो और सबसे बेहतर हो। पासवर्ड कम से कम आठ करेक्टर लंबा हो ताकि कोई भी पासवर्ड को क्रैक ना कर पाए।