फालतू ई-मेल से मिलेगा छुटकारा, Google ने दी बड़ी टेंशन से राहत

By Kusum | Jan 22, 2024

अगर आपका जीमेल का इनबॉक्स भी फालतू ईमेल से भर गया है तो गूगल ने आपकी टेंशन को खत्म कर दिया है। दरअसल, Google अब Gmail के मोबाइल और वेब दोनों वर्जन पर Gmail को असब्सक्राइब करना पहले से ज्यादा आसान बना रहा है। टेक दिग्गज रिपोर्ट स्पैम और अनसब्सक्राइब के दो अलग-अलग ऑप्शन में भी अलग कर रहा है। 


गूगल वर्कस्पेल अपडेट के माध्यम से नए बदलावों के बारे में जानकारी देते हुए। कंपनी ने कहा, हम जानते हैं कि अनवांटेड ईमेल मैनेज करना कई यूजर्स के लिए मुश्किल भरा काम है। इसीलिए हमने यूजर्स को सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए कुछ महीने पहले बल्क सेंडर्स के लिए नई गाइडलाइन्स की घोषणा की। अब हम वेब और मोबाइल पर जीमेल में फालतू ईमेल से अनसब्सक्राइब करना और भी आसान बनाने के लिए नए तरीके पेश कर रहे हैं। 


कंपनी ने कहा कि वह वेब पर थ्रेड लिस्ट में होवर एक्शन के लिए अनसब्सक्राइब बटन को स्थानांतरित कर रही है। एक बार अनसब्सक्राइब बटन पर क्लिक करने के बाद, जीमेल यूजर के एड्रेस को मेलिंग एड्रेस से हटाने के लिए सेंडर को एक htt रिक्वेस्ट या एक ईमेल भेजता है। यूजर के एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेस में अधिका प्रमुखता से दिखाई देने के लिए अनसब्सक्राइब  बटन को थ्री-डॉट मेन पर ले जाया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?