By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2024
जम्मू के पास रविवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जब मालगाड़ी जम्मू से उधमपुर की ओर जा रही थी उस दौरान आपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जम्मू शहर के बाहरी इलाके मनवाल के पास संगर में यह दुर्घटना हुई। अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे तीन में से दो रेलवे लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गईं।
इसके बाद अधिकारियों को जम्मू-उधमपुर और जम्मू-कटरा के बीच रेल यातायात रोकना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लाइन चालू थी और डेढ़ घंटे के भीतर मार्ग पर आंशिक यातायात बहाल हो गया। पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए कटरा स्टेशन से एक क्रेन भेजी गई।
अधिकारियों ने कहा कि कुछ घंटों की देरी के बाद शाम चार बजकर 40 मिनट पर ट्रैक पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।