माननीयों के अच्छे दाग (व्यंग्य)

By संतोष उत्सुक | Sep 03, 2021

यह सुप्रीम निर्णय है कि दागी माननीयों पर चल रहे मुकद्दमे वापिस लेने के लिए अदालत की स्वीकृति ज़रूरी है। माननीयों पर मुकद्दमा तो क्या एफ़आईआर भी किसी न किसी की स्वीकृति के बगैर नहीं हो सकती। वैसे ऐसा या वैसा करवाना उनके लिए ज़्यादा मुश्किल नहीं होता। वास्तव में दाग तो माननीयों का आभूषण होते हैं। उनसे उनके व्यक्तित्व का आभामंडल निरंतर विकसित होता है। उनके खिलाफ जितने खतरनाक मामले लंबित होते जाते हैं उनका कद बढ़ता जाता है। दागी माननीय हो सकता है और माननीय को दागी कहना आसान होता है लेकिन दागी घोषित करना बहुत ज़्यादा मुश्किल और समयखपाऊ होता है।

इसे भी पढ़ें: बुद्धिजीवियों ने ही कहना है (व्यंग्य)

इतिहास में दर्ज है कि हमारे माननीयों ने जितनी जल्दी दागउगाऊ भाषा का प्रयोग किया है समाज ने उतनी जल्दी उनकी भाषा को आत्मसात किया है। रंग बिरंगे दागों वाली इस भाषा के चाहने वाले बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए तो माननीय अपनी कुर्सी का कद बार बार देखकर उस पर रीझकर यह कहते रहते हैं हम कोई छोटे मोटे आदमी नहीं हैं। इंसानियत के ये रहनुमा ऐसी राहों पर चलते हैं जहां कानून की हिकारत के बगैर काम नहीं चलता। आजीवन कारावास के मुकद्दमे परेशान रहते हैं और माननीय शान से इन्हें खूबसूरत दाग मानकर इनका इलाज करते रहते हैं। सालों पुराने दाग इनके ब्यूटी स्पॉट होते जाते हैं।  


इनके दागी प्रयासों के सामने तो बेहद संजीदा आरोप भी हिम्मत हार जाते हैं। आरोप पत्रों को तो यह अदालत के प्राइमरी स्कूल में भी दाखिला लेने नहीं देते। उनका दाग बनना तो बहुत दूर की कौड़ी हो जाता है।  ज्यादा भद्दे दागों को सुंदर माने जाने के प्रयास किए जाते हैं और उन्हें सुंदर मनवा दिया जाता है। दाग लगने के बाद भी माननीय बनना हर किसी के भाग्य में कहां होता है। कई दाग जो एक माननीय को पसंद नहीं आते उनका तबादला दूसरे माननीय के क्षेत्र में कर दिया जाता है। माननीयों के दाग धोने और अदृश्य करने के लिए बेहतर, महंगा, स्वास्थ्य को नुकसान न पहुँचाने वाला सुकर्म किया जाता है और दाग पवित्र हो जाते हैं।  वैसे भी उन्हें जनसेवा से कहां फुर्सत मिलती है तभी तो सब जानते और मानते हैं कि ऐसे दाग तो अच्छे होते हैं। यही उनकी असली गहन पढ़ाई लिखाई का आधार माने जाते हैं। माननीय बनना आसान काम नहीं होता। एक बार माननीय हो जाने के बाद वे ‘मुजरिमों’ के खिलाफ सख्त कारवाई करने के उपदेश दे सकते हैं, देते हैं। उन्हें सख्त सज़ा दिलवाते हैं।

इसे भी पढ़ें: सम्मान के सामने पदक क्या है (व्यंग्य)

आम आदमी की पुरानी टीशर्ट पर दाग लग जाए तो वह परेशान हो जाता है ज़ोर से गाने लगता है, कहीं और दाग न लग जाए, कहीं दाग न लग जाए। लेकिन माननीयों के दाग अच्छे किस्म के दाग होते हैं तभी तो ज़्यादा दाग वाले माननीय समाज, धर्म और राजनीति में ऊंचा ओहदा पाते हैं और मन ही मन गुनगुनाते रहते हैं एक दाग बढ़िया सा लग जाए तो अच्छा।  


- संतोष उत्सुक

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत