बेंगलुरू। आईपीएल दस में हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज सैमुअल बद्री अपनी इस विशिष्ट उपलब्धि का जश्न नहीं मना रहे हैं क्योंकि वह अपनी टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की मुंबई इंडियन्स के हाथों हार से निराश हैं। बद्री ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां निश्चित तौर पर यह मेरे लिये खास दिन है। यह मेरे लिये गुड फ्राइडे था लेकिन दुर्भाग्य से यह टीम के लिये गुड फ्राइडे नहीं था। मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हैट्रिक लेना अच्छा अहसास है। पावरप्ले में तीन विकेट लेना। ऐसे में अक्सर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें हार जाती हैं लेकिन दुर्भाग्य से आज हमारे अनुकूल नहीं हुआ। अगर हम जीत जाते तो हैट्रिक का मजा दोगुना हो जाता।''