By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019
डाली सिटी। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए मेडीहील चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में 15वें और 16वें होल में की गयी बर्डी से एक ओवर 73 का कार्ड खेलकर कट हासिल किया। अदिति ने पहले दौर में 74 का कार्ड खेला था, जिससे उनका कुल स्कोर तीन ओवर 147 का रहा।
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने की खराब शुरूआत, कट हासिल कर पाना मुश्किल
सो यिओन रियू ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने दक्षिण कोरिया की सेई यंग किम और अमेरिका की रेयान ओटूले पर एक स्ट्रोक की बढ़त हासिल की।