By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2020
नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां घटाने से बुधवार को सोना वायदा भाव 102 रुपये तक घटकर 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 102 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके लिए 1,862 लॉट का कारोबार हुआ।
इसे भी पढ़ें: मजबूत वैश्विक रुख से सोना 256 रुपये उछला, चांदी में भी तेजी
इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 128 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 40,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 919 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.26 प्रतिशत गिरकर 1,571.0 डॉलर प्रति औंस रहा।
इसे भी देखें- अगर आप मकान खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले RERA को जान लीजिए