कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोना 330 रुपये टूटा, चांदी 300 रुपये कमजोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

नयी दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में सुस्ती के रुख की वजह से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपये घटकर 34,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 300 रुपये की हानि के साथ 41,360 रुपये प्रति किलो रह गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजारों में आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने और विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण सोने में गिरावट आई।

इसे भी पढ़ें: आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोने में 360 रुपये की तेजी, चांदी टूटी

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,325.24 डालर प्रति औंस रह गया तथा चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 15.80 डालर प्रति औंस रह गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 330 - 330 रुपये की हानि दर्शाता क्रमश: 34,500 रुपये और 34,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: कारोबारियों के सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में 52 रुपये की तेजी

हालांकि, गिन्नी का भाव 26,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव 300 रुपये घटकर 41,360 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 343 रुपये घटकर 40,158 रुपये प्रति किलो रह गया। इसी प्रकार चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 82,000 और बिकवाल 83,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी