सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं आज के नए भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020

नयी दिल्ली। वैश्विक कीमतों में गिरावट की रपटों के बीच दिल्ली हाजिर सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 380 रुपये टूटकर 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 590 रुपये की गिरावट के साथ 48,200 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 48,790 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की राइडिंग गियर, जानिए क्या-क्या मिलेगा?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,721 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.26 डॉलर प्रति औंस थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शेयर बाजार के अनुरूप सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई जहां दुनिया भर में इस वायरस के दोबारा फैलने को लेकर आशंका दिखार्द दी।

प्रमुख खबरें

नागपुर के बचाव केंद्र में एवियन फ्लू से तीन बाघ, एक तेंदुए की मौत

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले पर बोले Amit Shah, व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत, मार्च 2026 तक भारत से खत्म कर देंगे नक्सलवाद

बुढ़ापा दूर ही से भागा देगा यह पौधा! इन बीमारियों से मिलेगा छुटकार, सिर्फ 7 दिन करें सेवन फिर देखें चमत्कार

Bollywood Wrap Up | Aamir Khan ने Oxidize झुमका पहन कर फैंस को किया हैरान, गोल्डन ग्लोब्स 2025 अवॉर्ड की घोषणा