नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की भारी लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। सप्ताहांत में सोने की कीमत तेजी के साथ सात सप्ताह के उच्च स्तर यानी 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गई। हालांकि लाभ हानि के बीच झूलने के बाद चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख से यहां कारोबारी धारणा में तेजी आई। वैश्विक बाजार में सोना सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर को छू गया जहां अमेरिकी डॉलर की गिरावट से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी देखी गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी दर्शाता 1,337.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 17.21 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के लिवाली बढ़ने के कारण भी सोने की कीमतों में तेजी को मदद मिली।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान मजबूत शुरुआत हुई तथा मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ साथ स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से यह सप्ताहांत में 300- 300 रुपये की तेजी के साथ सात सप्ताह के उच्चतम स्तर क्रमश: 30,750 रुपये और 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। यह स्तर इससे पूर्व पिछले वर्ष 18 नवंबर को देखने को मिला था। हालांकि छिटपुट सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।
लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 100 रुपये की गिरावट के साथ 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 130 रुपये की गिरावट के साथ 39,120 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रूपये की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।