वैश्विक संकेतों से सोने की चमक घटी, चांदी 41,000 रुपये से नीचे आई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2018

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की चमक लुप्त हो गई और यह गिरावट के साथ 32,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव होने के कारण चांदी की कीमत भी 41,000 रुपये के स्तर से नीचे बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर मजबूत होने की वजह से विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा में मंदी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,322.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 16.48 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में गिरावट से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव कायम हो गया।

 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण ये कीमतें आगे क्रमश: 32,210 रुपये और 32,060 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गिर गईं। सप्ताहांत में ये 130 - 130 रुपये की गिरावट दर्शाती क्रमश : 32,320 रुपये और 32,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। गिन्नी की कीमत भी सप्ताहांत में 100 रुपये की गिरावट दर्शाती 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 40,450 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 1,475 रुपये की गिरावट के साथ 39,005 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल सप्ताहांत में 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी