जारी है सोने के दामों में गिरावट, जानिए आज का 10 ग्राम सोने का भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 48,594 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

इसे भी पढ़ें: Sensex 139 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी रही तेजी

पिछला बंद भाव 62,750 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही क्रमश: 1,836 डॉलर प्रति औंस और 23.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित चल रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ जहां निवेशकों को अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज का इंतजार है।

प्रमुख खबरें

नए चीनी वायरस से दहशत, आरोपों पर दी गई सफाई से नहीं कोई सहमत?

ट्रंप का ग्रेटर अमेरिका प्लान, USSR के अतीत के पन्नों को जोड़ते पुतिन, खुद को अखंड बनाने की कोशिश में लगी दुनिया के बीच भारत कहां खड़ा

Vanakkam Poorvottar: Assam Tragedy से खड़ा हुआ सवाल, प्रतिबंध के बावजूद आखिर कैसे हो रही थी Rat Hole Mining?

अमेरिकी आर्थिक नीतियां अन्य देशों को विपरीत रूप से कर सकती है प्रभावित