नयी दिल्ली।रुपये के मूल्य में सुधान होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 102 रुपए घटकर 48,025 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,127 रुपए प्रति दस ग्राम था। चांदी भी इस दौरान 269 रुपए की गिरावट के साथ 70,810 रुपये प्रति किलो रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,079 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में सुधार होने की वजह से 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 102 रुपये की गिररावट आई।’’ मंगलवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये का मूल्य 13 पैसे सुधरकर 72.83 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,882.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।