सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज का क्या है भाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2021

नयी दिल्ली।रुपये के मूल्य में सुधान होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 102 रुपए घटकर 48,025 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,127 रुपए प्रति दस ग्राम था। चांदी भी इस दौरान 269 रुपए की गिरावट के साथ 70,810 रुपये प्रति किलो रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,079 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी।

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट ने विदेशी देशों के साथ ICoAI और ICSI के बीच समझौतों को मंजूरी दी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में सुधार होने की वजह से 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 102 रुपये की गिररावट आई।’’ मंगलवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये का मूल्य 13 पैसे सुधरकर 72.83 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,882.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा