नयी दिल्ली। तीन कारोबारी दिनों में बढ़त बनाए रखने के बाद बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये तक गिरकर 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसकी अहम वजह कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का घटना है। सिक्का ढलाई करने वाली और औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग का समर्थन कम होने चांदी भी 25 रुपये टूटकर 38,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। दिल्ली सर्राफा में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 110-110 रुपये घटकर क्रमश: 32,540 रुपये और 32,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले तीन कारोबारी दिनों में सोना भाव 550 रुपये चढ़ गया था।
यह भी पढ़ें- माल्या की कंपनी की हाई कोर्ट से गुहार, कंपनी को बंद न करने की अपील की
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार इसकी अहम वजह स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का कमजोर होना और वैश्विक बाजार में नकारात्मक संदेश होना है। सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी की कीमत 25,000 रुपये प्रति इकाई पर बनी रही।
यह भी पढ़ें- RBI के नये गवर्नर शक्तिकांत दास का नार्थ ब्लाक से मिंट स्ट्रीट तक का सफर
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,242.08 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 14.57 डॉलर प्रति औंस रहा।हाजिर चांदी का भाव 25 रुपये की टूट के साथ 38,550 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 22 रुपये घटकर 38,181 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 74,000 रुपये और बिकवाली भाव 75,000 रुपये पर ही बना रहा।