'गोडसे गांधी का हत्यारा था लेकिन देश का 'सपूत' भी था, औरंगजेब जैसा हमलावर नहीं', बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार

By रेनू तिवारी | Jun 10, 2023

अपने उग्र और विवादास्पद भाषणों के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए नाथूराम गोडसे को भारत का 'सपुत' (योग्य पुत्र) करार दिया। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग संभालने वाले गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर गोडसे गांधी का हत्यारे है तो वह देश के बेटा भी है। उनकी टिप्पणी तब आई है जब औरंगजेब और टीपू सुल्तान के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: BJP-JJP गठबंधन में आई दरार, क्या बच पायेगी Haryana की Khattar सरकार?


गिरिराज सिंह ने कहा "अगर गोडसे गांधी का हत्यारा है, तो वह देश का पुत्र भी है। वह भारत में पैदा हुआ था, और वह औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रमणकारी नहीं था। जो कोई भी बाबर का बेटा कहलाने में खुशी महसूस करता है, वह व्यक्ति भारत माता बेटा नहीं हो सकता। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा शहर में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने यह टिप्पणी की।


गिरिराज सिंह की टिप्पणी हैदराबाद के सांसद ओवैसी द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की "औरंगज़ेब की औलादीन" टिप्पणी पर प्रतिक्रिया के बाद आई है। औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुधवार को कोल्हापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।


फडणवीस ने एएनआई को बताया अचानक, महाराष्ट्र के कुछ जिलों में, औरंगजेब के बेटों ने जन्म लिया। वे औरंगजेब की स्थिति रखते हैं और अपने पोस्टर दिखाते हैं। इस वजह से तनाव होता है। सवाल उठते हैं। औरंगजेब के ये बेटे कहां से आए? इसके पीछे कौन हैं? ? हम इसका पता लगाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Pakistani Aircraft Shaped Balloon Found | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी विमान के आकार का गुब्बारा मिला, तालाशी अभियान जारी


पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, ''महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'औरंगजेब के औलाद।' क्या आप सब कुछ जानते हैं? मैं नहीं जानता था कि आप (फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि गोडसे और आप्टे की संतान भी कौन है। कौन हैं वे?"


ओवैसी पर पलटवार करते हुए, गिरिराज सिंह ने नाथूराम गोडसे को भारत का एक 'सपुत' (योग्य पुत्र) करार दिया और कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे पुत्र नहीं हो सकते।


तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने खंडन करते हुए गिरिराज सिंह की टिप्पणी को 'सांप्रदायिक' करार दिया। उन्होंने कहा, "मेरी प्रतिक्रिया गिरिराज सिंह की कही गई बातों को पूरी तरह से खारिज करने वाली है। उन्होंने सांप्रदायिक बयान दिया है, उन्होंने राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले व्यक्ति की प्रशंसा की है। टीएमसी सांसद ने कहा कि 'बाबर की औलाद' सांप्रदायिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है..हम इसे खारिज करते हैं।" उन्होंने मुगल सम्राटों को भारत के खिलाफ लोगों के रूप में बुलाया।

प्रमुख खबरें

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला