गोवा मुक्ति दिवसः पुर्तगालियों के चंगुल से गोवा को आज़ाद करवाने वाले नायकों को नमन

By दीपक कुमार त्यागी | Dec 18, 2021

आज पर्यटन के माध्यम से भारत में बड़ी मात्रा में विदेशी धन को लाना वाला गोवा राज्य, अपने समुद्री तटों की खूबसूरती के दम पर देश-दुनिया के सैलानियों की बेहद मनपसंद जगह बन चुका है। गोवा अपनी नाइट लाइफ के लिए दुनिया में मशहूर है, जिसके चलते युवा पीढ़ी को गोवा घूमने के लिए बहुत ज्यादा आकर्षित करता है। 19 दिसंबर का दिन गोवा के इतिहास का एक  बेहद महत्वपूर्ण दिन है, इस दिन गोवा को क्रूर पुर्तगाली शासकों की गुलामी से आज़ादी मिली थी, इसलिए 19 दिसंबर को हर वर्ष 'गोवा मुक्ति दिवस' मनाया जाता है। वैसे तो आज गोवा की आज़ादी के संघर्ष की लंबी गाथा को भुला दिया गया है, आज भी गोवा की आज़ादी के लिए चंद लोगों को श्रेय देने के अलावा उससे अधिक कुछ नहीं हुआ है, जबकि गोवा की आज़ादी में असंख्य गुमनाम नायकों का अनमोल योगदान है, गोवा की आज़ादी के इतिहास के साथ कहीं ना कहीं देश-दुनिया के इतिहासकारों ने बहुत बड़ा अन्याय किया है। आज के दौर में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि गोवा के भारत में शामिल होने के पीछे गांधी, नेहरू, लोहिया, वी. के. कृष्ण मेनन व भारतीय सैन्य बलों का ही योगदान नहीं है, बल्कि गोवा की आज़ादी के इस आंदोलन में बहुत सारे लोगों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिनके देश निर्माण में दिये गये अनमोल योगदान को भुलाना उचित नहीं है। पुर्तगालियों की गुलामी की बेड़ियों से गोवा की मुक्ति का दिवस 19 दिसम्बर 1961 पर ही देश-दुनिया की निगाह सीमित हो जाना गोवा के इतिहास व आज़ादी के महानायकों के साथ अन्याय है, ना जाने क्यों गोवा की मुक्ति के लिए हुए आज़ादी के संग्राम का इतिहास आज भी आम भारतीयों की नजरों से ओझल है, सरकार को गोवा की आज़ादी के संघर्ष की लंबी गाथा को दुनिया के सामने लाने के लिए प्रयास करने चाहिए।


"पुर्तगाली खोजकर्ता वास्को डी गामा वर्ष 1498 में भारत आये थे, लेकिन कभी खोज के उद्देश्य से आये पुर्तगालियों ने 12 वर्षों के अंदर ही वर्ष 1510 में गोवा पर अपना कब्जा जमाकर, वहाँ के निवासियों पर लंबें समय तक अत्याचार करते हुए, गोवा की आज़ादी के लिए उठने वाली हर आव़ाज को बार-बार दमनकारी नीतियों से चुप करवाकर, लगभग 450 वर्षों तक बेखौफ होकर राज किया था।" 


लेकिन 15 अगस्त 1947 को जब भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी, तो गोवा के निवासियों को लगने लगा था कि अब उनको भी पुर्तगालियों की गुलामी की बेड़ियों व उनकी क्रूर बहशीपन हरकतों से जल्द ही आज़ादी मिल जायेगी, वह भी भारत के साथ जाकर खुली हवा में जल्द सांस लेने लगेंगे। गोवा के निवासियों को उस वक्त लगने लगा था कि भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद गोवा का भारत में बहुत जल्द ही विलय हो जायेगा। लेकिन अंग्रेजों व पुर्तगालियों की भारत के खिलाफ षड्यंत्र व तिकड़मबाजी के चलते गोवा पर भारत की आज़ादी के बाद भी वर्षों तक पुर्तगालियों का कब्जा बरकरार रहा।


"हालांकि आज गोवा की अपने अलौकिक बेहद अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के दम पर दुनिया में विशेष पहचान बन गयी है। लेकिन गोवा भारत की आज़ादी के बाद भी तकरीबन 14 वर्षों तक क्रूर पुर्तगाली शासकों का अत्याचार सहन करते हुए उनका गुलाम बना रहा। बाद में भारतीय सेना के जांबाजों के द्वारा चलाये गये एक सैन्य अभियान 'ऑपरेशन विजय' के माध्यम से 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगाली शासकों से गोवा को आज़ादी दिलाने का कार्य तत्कालीन भारत सरकार ने किया था।"

इसे भी पढ़ें: मानवाधिकार दिवस पर सिर्फ अधिकारों की ही बात क्यों करें ? जरा कर्तव्यों का जिक्र भी कर लीजिये

इतिहासकारों के बलबूते आज दुनिया जानती है कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिलने के बाद भी गोवा की तत्कालीन पुर्तगाली सरकार किसी भी हाल में अपने कब्जे वाले क्षेत्रों को भारत सरकार को सौंपने के लिए तैयार नहीं थी। गोवा के पुर्तगाली शासकों ने भारत में विलय के लिए उस वक्त भारत सरकार से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। इस संदर्भ में पुर्तगालियों का तर्क था कि जब उन्होंने गोवा पर कब्जा किया था तो उस वक्त भारत गणराज्य अस्तित्व में ही नहीं था। इसलिए वह गोवा की भूमि को भारत सरकार को किसी भी हाल में नहीं सौंपेगा। हालांकि गोवा से भारत का नाता सदियों पुराना रहा है, यहाँ पर मौर्य वंश का शासन रहा है। लेकिन वर्ष 1312 में गोवा पहली बार दिल्ली सल्तनत के अधीन आया था, जिनको विजयनगर के शासक हरिहर प्रथम के द्वार खदेड़ दिया गया था, फिर अगले सौ वर्षों तक विजयनगर के शासकों ने गोवा पर शासन किया था। लेकिन वर्ष 1469 में गुलबर्ग के बहामी सुल्तान के द्वारा फिर से गोवा को दिल्ली सल्तनत का हिस्सा बनाया गया। बहामी शासकों के पतन के बाद बीजापुर के यूसुफ आदिल शाह का गोवा पर कब्जा हुआ था जिसने गोवा (गोअ-वेल्हा) को अपने राज्य की दूसरी राजधानी बनाया था। 


"इतिहासकारों के अनुसार मार्च 1510 में अलफांसो-द-अल्बुकर्क के नेतृत्व में पुर्तगालियों के द्वारा गोवा पर आक्रमण किया गया था, उन्होंने अपने स्थानीय सहयोगी तिमैया की मदद से बीजापुर सुल्तान यूसुफ आदिल शाह को पराजित करके गोवा में पुर्तगाली राज शुरू किया, जो कि अगले 450 वर्षों तक चला।"


हालांकि भारत की आज़ादी के आंदोलन के समय ही गोवा का स्वतंत्रता आंदोलन भी शुरू हो गया था, लेकिन जब गोवा के राष्ट्रवादियों ने मिलकर वर्ष 1928 में मुंबई में 'गोवा कांग्रेस समिति' का गठन करके, इसका अध्यक्ष डॉ. टी. बी. कुन्हा को बनाया, तो गोवा की आज़ादी के सदियों पुराने आंदोलन को एक नयी दिशा मिली। डॉ. टी. बी. कुन्हा को गोवा के राष्ट्रवाद का जनक माना जाता है। हालांकि दो दशकों तक गोवा की आज़ादी का यह आंदोलन तेज गति नहीं पकड़ पाया। लेकिन वर्ष 1946 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के दिग्गज समाजवादी नेता डॉ.राम मनोहर लोहिया के गोवा पहुंचने से  आज़ादी के आंदोलन को तेजी मिली, उन्होंने नागरिक अधिकारों के हनन के विरोध में गोवा में एक सभा करके पुर्तगालियों को सीधे चेतावनी दे डाली थी, मगर क्रूर पुर्तगालियों ने आज़ादी के इस आंदोलन का दमन करते हुए, लोहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन बाद में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जबरदस्त विरोध के चलते पुर्तगालियों को लोहिया को रिहा करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल BSF से आखिर क्यों थर-थर काँपता है दुश्मन?

लेकिन भारत की आज़ादी के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और रक्षामंत्री वी. के. कृष्ण मेनन के बार-बार आग्रह के बावजूद पुर्तगाली शासक गोवा दमन-दीव को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। जब पुर्तगाली प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व रक्षा मंत्री के आग्रह को नहीं माना तो अंत में भारत के पास सत्याग्रह या सैन्य ताकत के इस्तेमाल के विकल्प ही रह गये थे। वर्ष 1954 के मध्य में गोवा के राष्ट्रवादियों ने दादर और नगर हवेली की बस्तियों पर कब्जा करके वहां पर भारत समर्थक प्रशासन की स्थापना करके गोवा की आज़ादी की जंग को तेज करने का कार्य कर दिया था। लेकिन वर्ष 1961 के नवंबर माह में गोवा के पुर्तगाली सैनिकों ने भारतीय मछुआरों पर गोलियां चलाई, जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई। इस एक घटना ने गोवा की आज़ादी की जंग में आग में घी डालने का कार्य किया और अंतिम परिणामस्वरूप अगले माह ही भारत में गोवा का विलय करके दुनिया का भूगोल बदलकर पुर्तगाली शासन का अंत कर दिया था।


भारत सरकार ने वर्ष 1961 में पुर्तगालियों के चंगुल से जब गोवा को आजाद कराने की ठानी, तो गोवा की आज़ादी की जंग का सारा किस्सा ही बदल गया। भारत के प्रधानमंत्री नेहरू व रक्षा मंत्री कृष्ण मेनन ने आपातकालीन बैठक करके, 17 दिसंबर को यह फैसला लिया गया कि गोवा को आजाद कराने के लिए भारत वहां तुरंत सैन्य कार्यवाही करेगा, वह भारतीय सैनिकों को 'ऑपरेशन विजय' के तहत भेज कर गोवा को आज़ाद करवायेगा। इस सैन्य अभियान के दौरान भारतीय सेना के सामने पुर्तगालियों ने 36 घंटे के भीतर ही समर्पण करके घुटने टेक दिए और गोवा को छोड़ने का फैसला कर लिया। इस निर्णय के अंतर्गत ही 19 दिसंबर, 1961 को पुर्तगाली जनरल मैनुएल एंटोनियो वसालो ए सिल्वा ने आत्मसमर्पण के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिये। इस तरह से 450 वर्षों के लंबें समय के बाद गोवा पुर्तगालियों के चंगुल से आजाद होकर भारत का एक अभिन्न अंग बन गया। आज इस 19 दिसंबर के दिवस को ही हम 'गोवा मुक्ति दिवस' कहते हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि हम गोवा की आज़ादी का उत्सव मनाते समय गोवा स्वतंत्रता संग्राम के 450 वर्षों तक चले लंबें संघर्ष के दौरान हुए शहीदों व आंदोलन में क्रूर पुर्तगालियों की जेलों में बंद होने वाले सभी गुमनाम नायकों को ना जाने क्यों याद करना भूल जाते हैं। जबकि उनकी पहचान करके उन्हें भी याद करना सरकार का धर्म है, मैं गोवा की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले प्रत्येक वीर महानायक को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।


- दीपक कुमार त्यागी

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti