पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना देंगे गोवा कांग्रेस अध्यक्ष

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2018

पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना देंगे गोवा कांग्रेस अध्यक्ष

पणजी। गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडानकर बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर यहां मंगलवार को एकदिवसीय धरने पर बैठेंगे। चोडानकर आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे के बगल में धरने पर बैठेंगे जो यहां आजाद मैदान में पिछले 11 दिन से अनशन पर हैं। घाटे की मांग है कि पर्रिकर अपने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ें। 

 

पर्रिकर राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे और 14 अक्टूबर को राज्य लौटने के बाद उनका उनके आवास पर अग्नाशय संबंधी बीमारी के लिए इलाज किया जा रहा है। भाजपा का कहना है कि हालांकि पर्रिकर का इलाज चल रहा है लेकिन वह इसके बावजूद शासन के मामलों को देख रहे हैं। वहीं राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और राज्य सरकार में शामिल सहयोगी दल भी कभी कभी आरोप लगाते हैं कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उनकी अनुपस्थिति से प्रशासन ठप हो गया है।

 

चोडानकर ने दावा किया, ‘‘गोवा में चीजें बद से बदतर हो रही हैं। आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे पिछले 11 दिनों से अनशन पर हैं और राज्य सरकार पर थोड़ा भी असर नहीं पड़ा है और वह घमंडी, अमानवीय रवैये का प्रदर्शन कर रही है।’’

प्रमुख खबरें

नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम के मिलने लगे हैं बेहतर नतीजे

Delhi Fog| दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानें बाधित, उत्तर भारत में शीतलहर जारी

Som Pradosh Vrat: कब है सोम प्रदोष व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Gyan Ganga: भगवान शंकर के विवाह के सहमति के बाद देवतागण कैसे तैयारी में जुटे?