गोवा कांग्रेस प्रमुख लुइजिनो फेलेरो ने पद से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

पणजी। गोवा कांग्रेस प्रमुख लुइजिनो फेलेरो ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि कुछ विधायकों को यह लगता है कि उनके पद पर बने रहने से गोवा में पार्टी के सरकार गठन में बाधा उत्पन्न हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शुक्रवार को भेजे त्यागपत्र में फेलेरो ने कहा, 'वास्तव में कुछ वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में दो से अधिक सीटें हासिल नहीं करेगी।'

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसके उलट कांग्रेस 17 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। अब वे ही नेता दावा कर रहे हैं कि वर्तमान परिदृश्य में वे सरकार का गठन कर सकते हैं।' उन्होंने कहा है, 'हम आशा करते हैं कि हम इस दावे को पूरा कर सकें। कुछ विधायकों को लग रहा है कि उनके पद पर बने रहने से सरकार गठन में बाधा उत्पन्न हो रही है इसलिए मैं आग्रह करता हूं कि आप मुझे मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त करें।'

 

प्रमुख खबरें

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप