गोवा CM सावंत बोले, IPB ने सात प्रस्तावों को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

पणजी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा निवेश संवर्धन बोर्ड (आईपीबी) ने सोमवार को सात प्रस्तावों को मंजूरी दी है। सावंत ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को सरल एवं कारगर बनाने के लिए बोर्ड हर माह में एक बार बैठक करेगा। साथ ही एकल खिड़की व्यवस्था के मद्देनजर इसके नियमों में संशोधन किया जा रहा था। आईपीबी की बैठक में मौजूद रहे उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा औद्योगिक विकास निगम और आईपीबी को समकालीन बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी