गोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों को दी ‘गोवा मुक्ति दिवस’ पर बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2024

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुक्ति दिवस पर लोगों को बधाई दी, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

वर्ष 1961 में पुर्तगालियों से राज्य को मुक्त कराने के लिए सशस्त्र बलों के ऑपरेशन विजय की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए संदेश में सावंत ने कहा, ‘‘मुक्ति दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। गोवा शक्तिशाली है, और अपनी सांस्कृतिक विरासत से मजबूती से जुड़ा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को गौरवपूर्ण तरीके से याद करें और उनके प्रति आभार व्यक्त करें।

प्रमुख खबरें

पाक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 11 आतंकवादियों को ढेर किया

Kulgam Encounter | कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए, घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया

नोएडा में नामी कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे थे नकली पाइप, फैक्टरी मालिक गिरफ्तार

भाजपा सांसदों ने हमें संसद भवन में जाने से रोका, धमकाया : राहुल