Goa विधानसभा ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना में प्रस्ताव पारित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2024

पणजी। गोवा विधानसभा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काफी समय से लंबित मुद्दे को हल करने के प्रयासों के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव राज्य विधानमंडल के जारी बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कृष्णा सालकर ने पेश किया था। प्रस्ताव पेश करने के बाद विधायक ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए वह गर्व का क्षण था जब 22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई। 

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस बस की चपेट में आकर दोपहिया वाहन पर सवार छात्रा की मौत, दो घायल


प्रस्ताव में कहा गया, “यह सदन सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के काफी समय से लंबित मुद्दे को हल करने के लिए समर्पित प्रयासों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देने का प्रस्ताव पारित करता है। ऐसा करके, सरकार ने विभिन्न जाति, पंथ, लिंग या धर्म के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को प्रतिध्वनित किया।” इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश के लोग इस मंदिर को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, “यह राष्ट्र का मंदिर है। यह सभी धर्मों के लोगों की भावनाओं को प्रतिध्वनित करता है।

प्रमुख खबरें

अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद के बीच लोक लेखा समिति ने 24 अक्टूबर को सेबी प्रमुख को तलब किया

केवल सुशासन के लिए पहचानी जाने वाली सरकार ही हरियाणा का विकास कर सकती है: अमित शाह

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, अभियान जारी: सेना

Haryana elections: मतदान के बीच बोले JJP के Dushyant Chautala, कहा- हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा