Air India के इतिहास की सबसे खौफनाक घटना के आरोपियों का महिमामंडन, कनाडा में लगे खालिस्तान समर्थक रैली के पोस्टर

By अभिनय आकाश | Jun 17, 2023

1985 में एयर इंडिया बम धमाकों के कथित मास्टरमाइंड तलविंदर परमार का महिमामंडन करते हुए खालिस्तान समर्थक रैली के पोस्टर कनाडा में कई जगहों पर देखे गए। पोस्टर में अलगाववादी नेता को 'शहीद भाई तलविंदर परमार' के रूप में संदर्भित किया गया और 25 जून को दोपहर 12.30 बजे  एक कार रैली को लेकर विज्ञापन दिया गया है। इसके अलावा, पोस्टर ने 1985 कनिष्क बम विस्फोट में भारत की भूमिका की जांच की मांग की गई। ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थक हमलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया ने मगदान में फंसे बोइंग विमान की खराबी ठीक की, विमान मुंबई के लिए रवाना

ट्विटर पर सेवानिवृत्त सीबीसी संवाददाता और "ब्लड फॉर ब्लड -फिफ्टी इयर्स ऑफ द ग्लोबल खालिस्तान प्रोजेक्ट के लेखक टेरी मिलेवस्की ने कहा कि कनाडाई खालिस्तानियों ने एयर इंडिया पर बमबारी करने वाले मनोरोगी तलविंदर परमार को अपने पोस्टर बॉय के रूप में चुना है। जिसने निर्दोष 331 मासूमों की हत्या कर दी। बता दें कि करीब 37 साल पहले 23 जून 1985 को अटलांटिक महासागर के ऊपर जो धमाका हुआ था उसकी गूंज आज तक भी रह-रह कर सुनाई देती है। अटलांटिक महासागर के ऊपर ये धमाका एयर इंडिया के बोईंग 747-237 बी में हुआ था। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी