शेयर बाजार में अगले सप्ताह वैश्विक रुझानों पर होगी नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2020

नयी दिल्ली। घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह कोई बड़ी गतिविधियों के अभाव में शेयर बाजार में आगे की चाल वैश्विक रुझानों पर निर्भर करेगी। छुट्टियों के चलते सीमित कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में बाजार की धारणा पर कोरोना वायरस से संबंधित खबरों का असर भी दिख सकता है।शेयर बाजार महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को बंद रहेंगे। इस तरह चार दिन ही कारोबार होगा।

इसे भी पढ़ें: शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “आगे की बात करें तो घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा। कोरोना वायरस से संबंधित घटनाक्रमों पर इनकी पैनी निगाह बनी रहेगी और छोटी अवधि में बाजार पर दबाव बना रहेगा।”ट्रेडिंगबेल्स के वरिष्ठ विश्लेषक संतोष मीना ने कहा, “वैश्विक बाजारों में अभी भी कोरोना वायरस का असर है और इस सप्ताह भी यह बना रह सकता है। तीसरी तिमाही के नतीजों का दौर लगभग खत्म हो गया है, ऐसे में भारतीय बाजारों पर वैश्विक बाजारों की गतिविधियों का गहरा असर होगा।”

इसे भी पढ़ें: शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों का उछाल

वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाह फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर होगी। यह बृहस्पतिवार को आएगा। बीते सप्ताह सेसेंक्स में 115.89 अंकों या 0.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। हालांकि बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। दूरसंचार कंपनियों द्वारा 1.47 लाख करोड़ रुपये के वैधानिक बकाए को नहीं चुकाने पर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला। यह दबाव खासतौर से उन शेयरों पर देखा गया, जिन्होंने इन कंपनियों को कर्ज दे रखा है।इसके अलावा रुपये और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर भी बाजार की नजर होगी।

प्रमुख खबरें

एक ही कंपनी दे सकेगी सारे इंश्योरेंस कवर: यूनिफाइड लाइसेंस को मिल सकती है मंजूरी, 100% विदेशी निवेश संभव

मेन्स अपने वॉर्डरोब Black Leather Jacket को शामिल करें, थर-थर कांपेगी सर्दी

सालों साल चिन्मय दास को जेल में बंद रखना चाहती है यूनुस सरकार, वकील ने किया बांग्लादेश के प्लान को लेकर हैरान करने वाला खुलासा

Romeo and Juliet की एक्ट्रेस Olivia Hussey ने दुनिया को कहा अलविदा, 73 वर्ष की आयु में निधन