हार पर विराट कोहली ने कहा, मैक्सवेल का रन आउट होना साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2021

अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन की हार के बाद कहा कि अहम मौके पर ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा। लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले मैक्सवेल 25 गेंद में 40 रन बनाने के बाद रन आउट हुए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की। प्ले आफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी आरसीबी की टीम बुधवार को 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमरान (21 रन पर एक विकेट), सिद्धार्थ कौल (24 रन पर एक विकेट), भुवनेश्वर कुमार (25 रन पर एक विकेट) और जेसन होल्डर (27 रन पर एक विकेट) की किफायती गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। सनराइजर्स ने हर्षल पटेल (33 रन पर तीन विकेट), डैन क्रिस्टियन (14 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर एक विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 141 रन बनाए थे। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘देव (पडिक्कल) और मैक्सी (मैक्सवेल) ने अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन मैक्सवेल का रन आउट होना हमारे लिए महत्वपूर्ण लम्हा रहा।डिविलियर्स की मौजूदगी में आप हमेशा मैच में बने रहते हो लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब आप लय में हों।’’

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा स्थगित, जानिए कारण

उन्होंने कहा, ‘‘शाहबाज ने उस समय अहम पारी खेलकर हमें वापसी दिलाई। यह काफी करीबी मुकाबला रहा। कोई भी इसे जीत सकता था। सनराइजर्स ने धैर्य बनाए रखा और हमें जीत दर्ज करने से रोका।’’कोहली ने शानदार गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल की तारीफ करने के अलावा सनराइजर्स के युवा गेंदबाज उमरान मलिक की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘चहल अब काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। ऐसा लगता है कि उसने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। युवा खिलाड़ी (उमरान मलिक) को 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा। यहां से व्यक्तिगत खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखना अहम है।’’ सनराइजर्स के हरफनमौला खिलाड़ी जैसन होल्डर ने भी मलिक की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसकी रफ्तार देखिये। वह बेहद उपयोगी खिलाड़ी है। वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कई शानदार गेंद डाली।हमारे लिये उसे खेलना मुश्किल हो गया था।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पहले ओवर में कोहली का विकेट मिलने से उनका काम आसान हो गया। उन्होंने कहा ,‘‘ जब आपके पासराशिद खान के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हो जो पहले ही ओवर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को आउट कर दे तो यह काफी अहम होता है। उसके पहले ओवर में आउट होने से हमने आरसीबी पर दबाव बना दिया।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला