अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच के लिए देश का दौरा करने वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल को पूरा सहयोग प्रदान किया है और काबुल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस्लामाबाद मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल को इस्लामाबाद में पिछले महीने अज्ञात लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह किराये की गाड़ी से यात्रा कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्तान में तीन और सूबों की राजधानियों पर किया कब्जा, आतंकियों को भी छुड़ाया

अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कई घंटों तक प्रताड़ित किया और बाद में छोड़ दिया जिसके बाद दोनों मुल्कों में राजनयिक संकट पैदा हो गया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस्लामाबाद का दौरा किया था और उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई थी, अफगान सरकार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

प्रमुख खबरें

Eid वाला गिफ्ट बीजेपी की दोहरी रणनीति का हिस्सा, जिसे विपक्ष समझ नहीं पाया

Eid वाला गिफ्ट बीजेपी की दोहरी रणनीति का हिस्सा, जिसे विपक्ष समझ नहीं पाया

Khatron Ke Khiladi 15: Rohit Shetty के शो में शामिल होंगी गोविंदा की भतीजी Ragini Khanna, ग्रेसी गोस्वामी और अन्य? यहां देखें संभावित लिस्ट

Khatron Ke Khiladi 15: Rohit Shetty के शो में शामिल होंगी गोविंदा की भतीजी Ragini Khanna, ग्रेसी गोस्वामी और अन्य? यहां देखें संभावित लिस्ट

उपसभापति का पद अभी भी खाली क्यों है? लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से विपक्ष का सवाल

Parliament Live| जानें संसद में आज किन मुद्दों पर हुई चर्चा, लेटेस्ट अपडेट