फादर्स डे पर पापा को दें ये स्मार्ट टेक गिफ्ट्स

By शैव्या शुक्ला | Jun 17, 2017

‘माइ डैडी स्ट्रांगेस्ट’… ‘माइ डैडी इज़ माइ सुपरहीरो’... यह शब्द शायद कम पड़ जाते हैं जब हम अपने पापा के बारे में बताना चाहते हैं। फादर्स डे आने वाला है और इस बार ये 18 जून को मनाया जा रहा है। हर बच्चा अपने पापा को बेस्ट मानता है और यही वजह है कि इस दिन बच्चे उन्हें स्पेशल फील कराना नहीं भूलते। बेटा हो या बेटी, सभी बच्चे अपने पापा के लिए बेस्ट गिफ्ट ढूंढने में लग जाते हैं। और हर साल सभी की यही कोशिश होती है कि वो पापा को कुछ अलग गिफ्ट दें। आजकल अपने पापा के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए गिफ्ट देने का चलन सा बन गया है। इस दिन पापा को खुश करने के लिए हम बहुत कुछ करने का सोचते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पापा के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट क्या है ? उनके बच्चे और बच्चों की खुशी। 

लेकिन हम सभी इस दिन अपने पापा को एक सुंदर सा गिफ्ट देना चाहते हैं, पर हम यह तय नहीं कर पाते कि ऐसा क्या गिफ्ट दें जो उनके काम आ सके। तो आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टेक गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनकी लाइफ को और सरल बना सकती है।  

 

तो चलिए एक नज़र डालते हैं उन कूल गैजेट्स पर जो आप अपने पिता को दे सकते हैं ताकि वो नई पीढ़ी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें-

 

स्मार्टफोन- अगर आपके पापा काफी समय से एक अच्छा स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अपने बजट के अनुसार आप एक अच्छा स्मार्टफोन चुन सकते हैं। और फादर्स डे के मौके पर कई ई-कॉम कंपनियां आई-फोन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर जैसे लुभावने ऑफर्स भी कंपनियां अपने कस्टमर्स को दे रही हैं। 

 

स्मार्टवॉच- यदि स्मार्टफोन है तो आप पापा के स्मार्टफोन से मैचिंग एक स्मार्टवॉच ले सकते हैं। भले ही आपके पिताजी के पास कितनी भी घड़ियां क्यों न हों लेकिन यह स्मार्टघड़ी उनके बहुत काम आ सकती है। अगर आपका बजट 25 हज़ार रुपये से ज्यादा है तो आप के लिए एप्पल वॉच बेस्ट ऑपशन है। लेकिन अगर आप इस से कम पैसे कम खर्च कर सकते हैं तो सैमसंग गियर एस2 और पेबल टाइम स्टील भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप कोई और ब्रैंड भी बजट के अनुसार चेक कर सकते हैं। 

 

हेडफोन्स- अगर आपके पापा को गाने सुनने या फिल्म देखना का शौक है, तो आप उनके लिए एक अच्छे हेडफोन्स खरीद सकते हैं। वैस तो बोस कंपनी के हेडफोन्स सबसे बेहतर होते हैं जिसकी कीमत करीब 9 हज़ार से शुरू होती है। इसी कीमत में आपको सेनहाइज़र में भी अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप इतना खर्च नहीं करना चाहते हैं तो स्कलकैंडी के हेडफोन्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

 

फिटनेस बैंड- फिटनेस बैंड एक नया तरीका है अपने आपको फिट रखने का। अगर आपको लगता है आपके पापा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो इस फादर्स डे पर उनकी कलाई पर एक बढ़िया व सुंदर सा दिखने वाला फिटनेस बैंड दे सकते हैं। यह गिफ्ट उन लोगों के लिए एक सही गिफ्ट ऑप्शन है जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की कभी-कभी अनदेखी कर देते हैं। इसके लिए आप एमआई, टॉम-टॉम रनर, फिटबिट, फास्टट्रैक या कोई अन्य ब्रांड का फिटनेस बैंड खरीद सकते हैं। 

 

कैमरा- अगर आपके पापा को स्पेशल मोमेंट्स कैद करने का शौक है तो कैमरे से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। आप चाहें तो इस बार के फादर्स डे के सेलेब्रेशन को कैमरे में कैद कर अपने पापा को इसकी खुशी दे सकते हैं। आप उन्हें एक डिजिटल कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। डिजीटल कैमरा से लेकर डीएसएलआर तक और सोनी से लेकर निकॉन तक कैमरे की कीमत और ब्रैंड ऑपश्न्स बेहद हैं।


ब्लूटूथ स्पीकर- फादर्स डे स्पेशल में अगर नाच-गाना हो जाए तो मज़ा ही आ जाए। जी हां, पार्टी करने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर से बेहतरीन आईडिया नहीं हो सकता है। आप इसे आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर कहीं भी गानों का मज़ा ले सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से कई ब्रांड जैसे जेबीएल, बोस, एमआई, फिलिप्स, इंटेक्स, आई-बॉल आदि जैसे किसी भी स्पीकर को खरीद सकते हैं। ये बहुत ही आकर्षक होते हैं क्योंकि ये कई रंग, साइज़, डिज़ाइन और कई फीचर्स में मिलते हैं। 

 

एयर प्यूरिफायर- यदि आपके पापा फिटनेस फ्रीक हैं यानि वह अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखते हैं तो क्यों ना उन्हें एक एयर प्यूरिफायर गिफ्ट किया जाएं। यह गैजेट उन्हें शहर की प्रदूषित हवा से दूर रखेगा और घर के अंदर शुद्ध हवा भी देगा। ये उन्हें सांस की बीमारियों से दूर रखेगा और ताज़ा हवा का एहसास कराएगा। मार्केट में आपको केंट, पैनासॉनिक, ब्लूएयर, फिलिप्स और हनीवेल जैस कई बड़ी कंपनियों के एयर प्यूरिफायर मिल जाएंगे। 

 

पोर्टेबल हार्ड डिस्क- यदि आपके पापा के पास कई गानों, फिल्मों और फोटो का अच्छा-खासा क्लेक्शन है तो उन्हें पोर्टेबल हार्ड डिस्क देने बेस्ट रहेगा। ताकि वो न सिर्फ फिल्में को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि वो उन्हें टीवी पर भी देख सकें। यह उनके सभी तरह की फाइलों को खराब होने से बचाएगा। पोर्टेबल हार्ड डिस्क अगल-अलग कीमत और कैपेसिटी में उपलब्ध हैं। साथ ही आप सीगेट, लेनेवो, तोशिबा, मैक्सटर और वेस्टर्न डिजिटल जैसे फेमस ब्रैंड के हार्ड डिस्क खरीद सकते हैं।

 

- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी