By अनन्या मिश्रा | Jan 01, 2024
साल का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने के साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगी है। ऐसे में बढ़ती ठंड से सभी लोग परेशान हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के ऊनी और हैवी कपड़े पहनते हैं। जिससे कि उनको ठंडक कम लगे। हांलाकि जिस तरह से लोग गर्मियों में तरह-तरह के कपड़े पहनकर लोग स्टाइलिश दिखते हैं। ठीक वैसे की वह सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। वहीं अगर बात जैकेटों की हो, तो अधिकतर लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि जैकेट कितने तरह की होती है।
ऐसे में अगर आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है, तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ जैकेटों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आप भी सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिख सकते हैं। साथ ही यह जैकेट न सिर्फ लड़कों बल्कि लड़कियों के लिए भी परफेक्ट होती हैं। ऐसे में इस सर्दी के मौसम में आपके वार्डरोब में 5 तरह की जैकेट जरूर होनी चाहिए।
बॉम्बर जैकेट
बता दें कि अगर आपको भी डैपर लुक अच्छा लगता है, तो बॉम्बर जैकेट आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। बॉम्बर जैकेट के साथ टीशर्ट काफी ज्यादा क्लासी लगती है। इस जैकेट के साथ अपने लुक को कूल बनाने के लिए आप कैप भी कैरी कर सकते हैं।
ट्रकर जैकेट
ट्रकर जैकेट को डेनिम जैकेट भी कहते हैं। ऐसे में लड़कों के साथ लड़कियों के पास भी इस तरह की जैकेट जरूर होनी चाहिए। आप ट्रकर जैकेट को टीशर्ट के साथ पहन सकते हैं। ऐसे में आप भी अपने वार्डरोब में ट्रकर जैकेट को जगह दे सकते हैं।
पारका जैकेट
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां पर काफी ज्यादा सर्दी होती है। तो आपको पारका जैकेट पहननी चाहिए। इस तरह के जैकेट को आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। यह जैकेट काफी लंबी होती है और इसमें टोपी में फर भी लगी होती है।
ब्लोजन जैकेट
हांलाकि यह जैकेट भी काफी हदतक बॉम्बर जैकेट की तरह होती है। लेकिन यह थोड़ी ढीली होती है और पहनने में काफी आरमदायक होती है। ऐसे में आप इस तरह की जैकेट को भी अपने वार्डरोब में जगह दे सकते हैं।
बाइकर जैकेट
बाइकर जैकेट लेदर से बनी होती है। जो न सिर्फ आपको सर्दी से बचाती है, बल्कि इसे पहनने के बाद आप स्टाइलिश भी नजर आ सकते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप सफेद टी-शर्ट, काली जींस, ऊंचे जूते के साथ इसे भी कैरी कर सकते हैं।