सरकार को मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए कुछ और समय देता हूं: इमरान खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि वह संघीय राजधानी में प्रस्तावित अपनी मेगा रैली की तारीख की घोषणा अभी नहीं कर रहे हैं और शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को मध्यावधि चुनाव कराने तथा नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कुछ और समय दे रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने इस महीने की शुरुआत में हकीकी आजादी मार्च का आह्वान किया था। 

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जीती सबसे अधिक सीटें


उन्होंने रविवार को हुए उपचुनाव में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद कहा कि वह संघीय सरकार को मध्यावधि चुनाव कराने तथा नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कुछ और समय दे रहे हैं। खान ने कहा, मैं उन्हें (सरकार) समय दे रहा हूं ... और किसी भी समय एक लंबे मार्च की घोषणा करूंगा, जो निश्चित रूप से अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। यह विरोध बहुत अलग होगा और सड़कों पर जनता को नियंत्रित करने में कोई भी सक्षम नहीं होगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा