भाजपा और कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल, MP की जनता से बोले- एक मौका AAP को दो, हम करेंगे सभी मुद्दों का समाधान

By अनुराग गुप्ता | Jul 02, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों के लेकर सियासत गर्मायी हुई है। तमाम राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की रणनीतियां अपनाई हुई हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में रोड शो किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के लोग कुछ काम-धंधा नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mission Gujarat: 3 और 4 जुलाई को गुजरात दौरे पर केजरीवाल, क्या बीजेपी के लिए AAP बन पाएगी बड़ी चुनौती? 

ईमानदार पार्टी है AAP

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में भाजपा-कांग्रेस, कांग्रेस-भाजपा, यही खेल चल रहा है। ये लोग कुछ काम-धंधा नहीं करते हैं। इन लोगों ने आपस में सेटिंग कर रखी है लेकिन दिल्ली वालों ने ये सेटिंग तोड़ दी और दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंका। आज दिल्ली में बहुत काम हो रहा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिया है। बिजली भी मुफ्त कर दी है। आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है। हम लोग दूसरे नेताओं की तरह पैसे नहीं खाते हैं। मध्य प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, हम नगर निगम के सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।

इसी बीच उन्होंने कहा कि दिल्ली के सारे लोगों का इलाज हमने मुफ्त कर दिया है। दिल्ली में कोई भी बीमार हो, चाहे उसे कितनी बड़ी बीमारी हो, दिल्ली सरकार उसका इलाज मुफ्त कराती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली 24 घंटे कर दी और फ्री कर दी। आज तक भारत में ऐसा नहीं हुआ, दिल्ली के बाद पंजाब में भी बिजली फ्री कर दी। हमारे पास पैसा कहां से आता है ? ईमानदारी की वजह से पैसा आता है, भ्रष्टाचार को समाप्त करके।

इसे भी पढ़ें: 'गुजरात भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गलत मंशा से आया था दिल्ली', सिसोदिया बोले- केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस में कमियां ढूंढना मुश्किल 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिंगरौली में एक मौका दो और हमारे प्रत्याशियों को जिताओं, झाड़ू को वोट दो। मैं बता रहा हूं कि 5 साल में सिंगरौली का हुलिया बदल देंगे और अगर काम नहीं करेंगे तो अगली बार मैं वोट नहीं मागने आऊंगा। उन्होंने जनता से कहा कि अगर हमने काम नहीं किया तो हमें वोट मत देना। इतने सालों से इतनी सारी पार्टियों को वोट दे रहे हो, एक बार हमें भी वोट देकर देखो।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत